अगर आपको शब्दों की अच्छी समझ है तो एक सोंग को लिखना ज्यादा मुस्किल काम नहीं है । आज हम आपको बताएंगे की एक सोंग को कैसे लिखा जाता हैं । एक सोंग को बनाने के लिए सबसे पहले हमारे पास एक लिखा हुआ सोंग होना चाहिए यानी लीरिक्स । अगर आपको सोंग लिखने का कोई अनुभव नहीं है तो आप एक अच्छा लेखक Hire कर सकते हैं जो आपके लिए सोंग लिख सके और यदि आप एक अच्छा सोंग लिखना जानते हैं और आपको लिखने का अच्छा अनुभव है तो आप ये काम खुद भी कर सकते हैं । अगर आप किसी राइटर से अपना सोंग लिखवाना चाहते हैं और आपके पास किसी अनुभवी राइटर का नंबर नहीं है तो भी आप ज्यादा सोचिए मत की एक अच्छा लेखक कहाँ से ढूँढे , हमारी वेबसाईट पर आप Member Area Access लेकर वहाँ से फिल्मी दुनिया मेँ जुड़े ज्यादातर लेखक , गायक , कलाकार आदि सभी का संपर्क सूत्र प्राप्त कर सकते हैं । एक सोंग -Writer क्या होता है ? एक सोंग को कैसे लिखते हैं ?